कलेक्टर ने 7 लाख कटे-फटे और खराब बारदानों को तत्काल बदलवाने नान को दिये निर्देश

50 लाख से अधिक बारदानों की गुणवत्ता का कलेक्टर ने कराया सत्यापन


इसके लिये 8 अधिकारी किये थे तैनात
कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने उपार्जन केन्द्रों में कटे-फटे और खराब बारदानों को देखने के बाद राइस मिलरों द्वारा उपलब्ध कराये गये 50 लाख 45 हजार बारदानों की गुणवत्ता का 8 अधिकारियों से सत्यापन कराया। जिसमें करीब 7 लाख बारदानें खराब और कटे-फटे पाये गये। उन्होंने इन सभी खराब बारदानों को बदलने की हिदायत दी है।
इस स्थिति के मद्देनजर कलेक्टर श्री प्रसाद ने गहन नाराजगी जाहिर करते हुए म.प्र. नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को दो टूक हिदायत दी है कि उपार्जन केन्द्रो में खराब बारदानों को तत्काल वापस लेकर अच्छी गुणवत्ता के बारदानें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही कलेक्टर ने जिला प्रबंधक को घटिया बारदानों की अपूर्ति की पुनरावृत्ति दोबारा नहीं करने की सख्त चेतावनी भी दी है।
कलेक्टर ने कहा है कि किसानों से धान उपार्जन कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। किसानों का हित हर हाल में सर्वोपरि है। उनके खून-पसीने की मेहनत से उपजाई गई, धान का दाना-दाना समर्थन मूल्य पर खरीदा जाये। किसी भी केन्द्र में किसानों को व्यवस्थाजनित असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। यह सुनिश्चित करने का दायित्व उर्पाजन केन्द्र प्रभारियों सहित सहकारिता और अन्य विभागीय अधिकारी को निभाना पड़ेगा।
धान उपार्जन कार्य में लापरवाही और बेहतर गुणवत्ता की धान होने के बाद भी खरीदी में हीलाहवाली करने वाले उपार्जन केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा। किसी भी हाल में व्यापारियों, बिचौलियों और दलालों की धान की खरीदी नहीं होनी चाहिए।
इन मिलर्स के बारदाने मिले खराब
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा अधिकारियों द्वारा बारदानों के सत्यापन के दौरान राइस मिलर दौलतराम तखतमल, शांतिनगर माधवनगर द्वारा उपलब्ध कराया गया 16 हजार 500 बारदाना सत्यापन के दौरान खराब मिला। इसी प्रकार श्री मारूति राइस मिल, बरछेका का 4800, शीला एग्रो प्राइ.लिमि. बरगुआ इण्डस्ट्रियल का 18 हजार, पूर्णेश्वर इण्डस्ट्रीज, बरगुआ का 1250, जय श्री कृष्णा इण्डस्ट्रीज, माधवनगर का 25 हजार, पद्यमावती ट्रेडर्स, इमलिया का 12 हजार 500, गोल्डन वेंक्टेश पल्सेस, माधवनगर का 7 हजार 500, पंजाब इण्डस्ट्रीज, माधवनगर का 15 हजार, सतनाम इण्डस्ट्रीज, माधवनगर का 5 हजार, एस गुलाबराय एण्ड सन्स, शांतिनगर का 12 हजार, सतनाम इण्डस्ट्रीज, माधवनगर का 5 हजार, संगीता राईस मिल, निवार का 25 हजार, कृष्णा इम्प्लैक्स, लमतरा का 7500 बारदाना खराब पाया गया। जबकि कृष्णा इण्डस्ट्रीज, लमतरा का 10 हजार, ममता वेयर हाउस एण्ड एग्रो सर्विसेज, बंजारी का 5 हजार, मोरेश्वर राइस मिल, कैमोर का 10 हजार 800, ओम राइस मिल, देवराकला का तीस हजार, अभिषेक राइस मिल, कैमोर का 7 हजार, संतरामदास करमचंद, हरे नारायण गंज का 12 हजार 500, शिव इण्डस्ट्रीज, लमतरा का 12 हजार बारदाना, श्री बालाजी फूड प्रोडक्टस लमतरा का 20 हजार, श्री गुरूनानाक एग्रो, लमतरा का 7 हजार, अमन फूड, लमतरा का 4 हजार 500, श्री हरि इण्डस्ट्रीज, माधवनगर का 3 हजार 600, श्री नाथ कार्पोरेशन, पटवारा का 7 हजार 500, सुखसागर फूड प्राइ.लिमि. पडुआ का 2 लाख 79 हजार बारदाना, सुमन सत्यनारायण कंस्ट्रक्शन एण्ड फूड इंडस्ट्रिज, लमतरा का 40 हजार, यूनियन रोलर फ्लोर मिल्स लमतरा का 24 हजार 500, विकास राइस मिल्स मदनपुरा का 40 हजार 500 और सिंघई इंडस्ट्रिज लमतरा द्वारा दिया गया 24 हजार 400 बारदाना खराब और कटा-फटा पाया गया।
कलेक्टर ने इन सभी खराब बारदानों को तत्काल वापस कर अच्छी गुणवत्ता के बारदाने केन्द्रों में उपलब्ध कराने की नसीहत दी है।
इन्होने किया सत्यापन
बारदानों का सत्यापन जिला अपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र कुमार शुक्ला, वेयर हाउस कारपोरेशन के वाय.एस.सेंगर, सहायक आयुक्त सहकारिता राजयश वर्धन कुरील, राजेश जैन, डी.एम.ओ. अमित तिवारी, राकेश अहिरवार, मंडी सचिव राकेश पनिका और उपसंचालक कृषि मनीष मिश्र ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *