उड़ीसा से सतना ले जाया जा रहा था गांजा, लगभग 68 लाख का गांजा हुआ बरामद

दो राज्यों की पुलिस को चकमा देकर गांजे से भरा ट्रक पहुंचा कटनी, कुठला पुलिस ने सीधी के तस्कर को गांजे से भरे ट्रक सहित किया गिरफ्तार


कटनी। दो राज्यों की पुलिस को चकमा देने के बाद गांजे से भरा ट्रक लेकर पहुंचे ट्रक चालक को अंततः कुठला पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पकड़े गए आरोपी ट्रक चालक ने पूछताछ में जो खुलासा किया वह बेहद चौकाने वाला है। पुलिस के मुताबिक गांजे से भरा ट्रक लेकर ट्रक चालक उड़ीसा से निकाला और छत्तीसगढ़ के रास्ते होते हुए वह मध्य प्रदेश में प्रवेश किया। उड़ीसा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की कुछ जिलों की पुलिस को चकमा देते हुए ट्रक चालक कटनी पहुंच गया इससे पहले कि वह कटनी से माल निकाल पाता उसे कुठला पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए गांजा तस्कर ट्रक चालक से ट्रक में भूसे के ढेर के अंदर छिपा कर रखें लगभग 190 किलो गांजे सहित 68 लाख का माल बरामद किया गया है। पुलिस आरोपी गांजा तस्कर ट्रक चालक से पूछताछ करते हुए तस्करी के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है।

इस तरह हुई करवाई
गांजे की खेप पकड़ने में कुठला पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि गत 1 दिसंबर की देर रात जब कुठला पुलिस की टीम मतगणना से पूर्व क्षेत्र में भ्रमण करते हुए संदिग्ध वाहनों की तलाश कर रही थी, इसी दौरान पेट्रोलिंग टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर बाईपास हाईवे पर रोड के किनारे अंधेरे में खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीबी 4165 को संदिग्ध हालत में देखा। पुलिस कर्मियों को जब ट्रक के संबंध में संदेह हुआ तो पेट्रोलिंग टीम ने इसकी जानकारी जिला पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। ट्रक चालक की गतिविधियां संदिग्ध नजर आने पर जब पुलिस टीम उसके पास जाकर पूछताछ करने का प्रयास करने लगी तो ट्रक चालक बचकर भागने का प्रयास करने लगा।


भूसे के ढेर में छिपाया था गांजा
पुलिस ने ट्रक चालक सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम बहरा निवासी 54 वर्षीय नंदलाल पिता जियावान पटेल को पकड़ कर पूछताछ करते हुए ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में भूसे के ढेर के अंदर गांजे से भारी 8 बोरियां छिपाकर रखी हुई पाई गई। पुलिस में ट्रक से लगभग 190 किलोग्राम गांजा जिसकी बाजारू कीमत 28 लख रुपए आंकी गई है जप्त की। साथ ही पुलिस ने ट्रक को भी जब्त किया है। पुलिस ने कुल 68 लख रुपए का माल आरोपी ट्रक चालक से जप्त करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

मिलेगा दस हजार का इनाम
गांजा तस्कर को पकड़ने में मुख्य रूप से नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा, कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, उप निरीक्षक उदयभान मिश्रा प्रभारी साइबर सेल, उप निरीक्षक दुर्गेश तिवारी कोतवाली, उप निरीक्षक अनिल काकडे, सहायक उप निरीक्षक श्याम नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक रामेश्वर, अजय यादव, राहुल मिश्रा, राजेश सिंह, शमशेर सिंह, विवेक, प्रशांत विश्वकर्मा साइबर सेल प्रधान आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक अवधेश थाना बरही के साथ ही जबलपुर जोन की नारकोटिक्स इंटेलिजेंस विंग टीम के उप निरीक्षक रोही ज्योतिषी एवं आरक्षक प्रीतम मार्को की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक कटनी ने गांजे की तस्करी को पकड़ने वाली टीम को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *