किसानों से धान खरीदी के लिए चिन्हित हुए 77 केंद्र, 2183 रुपए क्विंटल की दर से खरीदी जाएगी
कटनी। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन नीति जारी की गई है। उपार्जन नीति अनुसार धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उपार्जन अवधि 1 दिसंबर से 19 जनवरी तक नियत की गई है। शासन अनुमति उपरांत उपार्जन नीति के प्रावधानों के तहत जिला उपार्जन समिति के द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार कलेक्टर द्वारा जिले की विभिन्न तहसीलों में 77 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले में निर्धारित किए गए कुल 77 उपार्जन केंद्रों में तहसील कटनी नगर अंतर्गत गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्र कटनी-1, कटनी-2, कैलवारा, कन्हवारा एवं चाका शामिल है। इसी तरह तहसील कटनी अंतर्गत गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्र पहाड़ी, सिघनपुरी, हीरापुर कौडीया एवं पिपरोंध शामिल है। जबकि तहसील रीठी अंतर्गत शामिल 11 उपार्जन केंद्रों में समिति स्तर पर समिति स्तर पर 4 उपार्जन केंद्र रीठी, मोहास, बकलेहटा एवं सिमडारी तथा गोदाम स्तर पर 7 उपार्जन केंद्र बडगांव, तिलगवां, हरद्वारा, रेपुरा, बिलहरी, देवगांव तथा बडखेरा शामिल है।
यहां भी बने केंद्र-इसी तरह तहसील स्लीमनाबाद के 5 उपार्जन केंद्रों में समिति स्तर तेवरी तथा गोदाम स्तर पर चार उपार्जन केंद्र स्लीमनाबाद, पडरभटा, धरवारा एवं धुरी में उपार्जन कार्य होगा। इसी तरह तहसील बहोरीबंद में उपार्जन कार्य हेतु कुल 15 केंद्र बनाए गए है। इनमे गोदाम स्तर पर 4 उपार्जन केंद्र बहोरीबंद, देवरीखरगवां, कुआं एवं बचौया तथा समिति स्तर पर किवलारी, पथराडी पिपरिया, बाकल, खमतरा, सिहुडी, कूड़ा, बरही बाकल, मसंधा, चांदन खेडा, सलैया एवं इमलिया शामिल है। तहसील ढीमरखेड़ा अंतर्गत समिति स्तर पर चिन्हित 13 उपार्जन केंद्रों में मड़ेरा, खाम्हा, खमतारा, दसरमन, ढीमरखेड़ा, पोंडी कला, सिलोंडी, कचनारी, झिन्ना, मुरवारी, मंगेला, उमरिया पान एवं कछारगांव में उपार्जन का कार्य किया जायेगा। इसी तरह तहसील बड़वारा के लिए चिन्हित 8 उपार्जन केंद्रों में समिति स्तर पर 1 उपार्जन केंद्र भजिया तथा गोदाम स्तर पर 8 उपार्जन केंद्र बड़वाराकला, विलायतकाला 1, विलायतकाला 2, अमाड़ी, बसाड़ी, निगहरा, नन्हवारा सेझा और लखाखेरा में उपार्जन किया जाएगा।
इन नियमों का करना होगा पालन
उपार्जन केंद्र संचालन के लिए आवश्यक भौतिक एवं मानव संसाधन की व्यवस्था केंद्र संचालन संस्था के द्वारा किया जाएगा। सहायक आयुक्त सहकारिता एवं नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक उपार्जन केन्द्रों पर आवश्यक भौतिक एवं मानव संसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नोडल अधिकारी होंगे। उपार्जन केन्द्रों पर उपलब्ध भौतिक एवं अन्य सुविधाओं की प्रविष्टि एवं फोटोग्राफ्स भारत सरकार के पोर्टल पर उपार्जन केन्द्र प्रभारी अपलोड करने तथा इसका सत्यापन उपार्जन केन्द्र के नोडल अधिकारी द्वारा किये जाने के निर्देश दिए गए है। सफाई ग्रेडिंग छन्ना, पंखा आदि में व्यय का प्रदर्शन जरूरी होगा।
यहां भी होगी खरीदी
तहसील बरही में उपार्जन कार्य के लिए चिन्हित कुल 6 उपार्जन केंद्रों में समिति स्तर पर 1 करेला तथा गोदाम स्तर पर 5 बरही, पिपरियाकला 1, बगैहा, करौंदीखुर्द, पिपरियकला 2 को उपार्जन केंद्र बनाया गया है। इसी तरह विजयराघवगढ़ के 9 उपार्जन केंद्रों में समिति स्तर पर 4 केंद्र विजयराघवगढ़, सलैया कोहारी, कारीतलाई एवं सिनगौड़ी को, गोदाम स्तर 5 केंद्र पर कांटी, देवराकला, जिवारा, अमेहटा एवं पड़रिया को उपार्जन केंद्र बनाया गया है। कृषकों से उपार्जन कार्य सप्ताह में 5 दिवस (सोमवार से शुक्रवार) सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक किया जाएगा। कृषक तौल पर्ची शाम 6 बजे तक जारी की जाएगा, सोमवार से शुक्रवार के बीच तौल नहीं होने पर शनिवार को तौल की जाएगी।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे