छात्रों को अच्छी शिक्षा दें और उनका भविष्य सुधारनें में जुटें शिक्षक

कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले के शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्याे की बैठक में कहा

बोर्ड परीक्षा परिणामों में जिले की रेंक सुधारने 1 दिसंबर से आयोजित होगा मिशन-45

अतिथि शिक्षकों के दक्षता संवर्धन के किये जायेंगे प्रयास

कटनी। आज मैं जो कुछ भी हूॅ एक शिक्षक की वजह से हूॅ। शिक्षक की खुद की प्रेरणा से बहुत कुछ संभव है। शिक्षक की प्रेरणा से छात्रों का जीवन बदल सकता है। आपका कर्तव्य है कि आप छात्रों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करें और छात्रों का भविष्य संवारनें मे जुट जायें उक्त आशय के उद्गार कलेक्टर श्री अवि प्रसाद नें शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभकक्ष में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 वी और कक्षा 12 वी की बोर्ड परीक्षा के परिणाम को बेहतर बनाने के लिए मिशन -45 की अवधारणा के तहत आयोजित जिले के शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्य एवं प्रभारियों की बैठक में व्यक्त किया।

बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले के शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सैकेन्ड्री स्कूलों की कक्षा 10 एवं 12 में त्रैमासिक तथा विगत वर्ष के परीक्षा परिणामों में 40 प्रतिशत से कम परिणाम अर्जित करने वाले विद्यालयों की समीक्षा कर संबंधित प्राचार्याे को परीक्षा परिणामों में सुधार लानें के प्रयास किये जाने की सख्त हिदायत दी गई। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि नौकरी के प्रति उदासीनता बरतनें एवं परीक्षा परिणाम में सुधार न लाने वाले स्कूल अब चिन्हित किये जा चुके है। शिक्षा के स्तर में सुधार नहीं होनें पर उनके संबंधित शिक्षकों एवं प्राचार्याे के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्यवाही की जायेगी। छात्रों की शिक्षा एवं भविष्य के साथ खिलवाड किसी भी कीमत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उच्च प्रदर्शन करनें वाले स्कूलों के प्राचार्याे की सराहना भी की जाकर उनसे सुझाव लिये गए।

1 दिसंबर से आयोजित होगा मिशन – 45

छात्रों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर लगातार चिंतनशील और प्रयासरत कलेक्टर श्री प्रसाद ने बोर्ड परीक्षा के जिले के परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने के लिए शुक्रवार को आयोजित विशेष बैठक में कक्षा 10 वी और 12 के परीक्षा परिणामों में व्यापक सुधार लाने के लिए विचार विमर्श कर रणनीति निर्धारित की गई। विचार मंथन उपरांत बोर्ड परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए आगामी 1 दिसंबर से 45 आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया।


मिशन -45 के अंतर्गत त्रैमासिक एवं विगत वार्षिक परीक्षा के दौरान 40 प्रतिशत से कम अंक अर्जित करने वाले विद्यालयों के प्राचार्याे द्वारा छात्रों को आगामी 45 दिनों की क्रमबद्ध शिक्षा हेतु सिलेबस पूर्ण कराने हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाकर 28 नवंबर तक कलेक्टर अवि प्रसाद के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी तथा बैठक के दौरान एक एक कर कार्ययोजना का प्रेजेंटेशन भी प्राचार्याे को देना होगा।

अतिथि शिक्षकों की दक्षता संवर्धन के होंगे प्रयास

बैठक में में बोर्ड परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद नें जिले के शासकीय हाई और हायर सेकेण्डरी विद्यालय में पदस्थ अतिथि शिक्षकों की शिक्षा संवर्धन हेतु प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि 15 जनवरी तक अतिथि शिक्षकों को बुलाकर या पी.पी.टी के माध्यम से रूम कान्फ्रेंसिंग द्वारा साप्ताहिक प्रशिक्षण दने तथा वन-टू-वन अतिथि शिक्षकों का टेस्ट लेते हुए टेस्ट के दौरान कमजोर प्रदर्शन करने वाले अतिथि शिक्षकों हेतु कार्ययोजना भी तैयार करनें के निर्देश दिए।

छात्रों की प्रोफाईल करें तैयार

कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि मेरे द्वारा भ्रमण के दौरान स्कूल का निरीक्षण किया जायेगा। इस हेतु आप स्कूली छात्रों की प्रोफाईल विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक आहूत कर प्रत्येक छात्र की समस्त विषयवार प्रोफाईल 30 नवंबर तक तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि प्रोफाईल के माध्यम से कमजोर छात्रों की पहचान आसानी से हो सकेगी तथा उनपर विशेष ध्यान दिया जा उनकी शिक्षा के स्तर में सुधार आसानी से किया जा सकेगा।

बुकलेट साबित हो रही मार्गदर्शिका

कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिले के शासकीय शालाओं की कक्षा 10वी एवं 12वी के विद्यार्थियों के लिए विषय आधारित चयनित उपयोगी पाठ्य सामग्री की तैयार गई बुकलेट के बेहतर परिणाम मासिक टेस्ट के दौरान देखने को मिलने लगे है। बैठक में उपस्थित प्राचार्याे ने बताया कि बुकलेट के माध्यम से पढनें वालों छात्रों ने त्रैमासिक परीक्षा के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है बुकलेट छात्रों के लिए एक मार्गदर्शिका साबित हो रही है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि जिले के विषय विशेषज्ञों द्वारा पूर्व की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों और संभावित प्रश्नों के आधार पर तैयार कर उनके श्रेष्ठ उत्तरों को सम्मिलित किया गया है। प्रत्येक छात्रों एवं शिक्षकों को बुकलेट का वितरण कराना सुनिश्चित किया जाये।

पवित्र भाव से कराएं अध्यापन- कलेक्टर

कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले के समस्त शिक्षकों से पवित्र भाव और पूर्ण मनोयोग से विद्यार्थी हित में कार्य करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा की शिक्षक स्वप्रेरित होकर अंतर्मन से विद्यार्थियों के हित में अध्यापन हेतु अपना शत प्रतिशत योगदान दें। जिससे विद्यार्थियों की शिक्षण गुणवत्ता में सुधार होने के साथ साथ जिले का परीक्षा परिणाम भी बेहतर हो।

बैठक के दौरान श्री राजेश अग्रहरी सहायक संचालक, अनिल चक्रवर्ती बी.ओ रीठी, अभय जैन ए.पी.सी, विवेक दुबे बी.आरसी सहित समस्त शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्य एवं प्रभारियों की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *