जिले में उपलब्ध अतिरिक्त ईवीएम की एफएलसी एवं कमीशनिंग संबंधी कार्यवाही
कटनी। जिले में उपलब्ध ईवीएम मशीनों की एफएलसी एवं कमीशनिंग इत्यादि कार्य मंगलवार 14 नवंबर को कराया जायेगा। अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों से निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।
जिले में उपलब्ध अतिरिक्त मशीनों की एफएलसी एवं माकपोल का कार्य प्रातः 10 बजे से जिला ईवीएम वेयर हाउस निर्वाचन सदन कार्यालय कलेक्ट्रेट में संपन्न होगा। इसके पश्चात डीईओ स्तरीय द्वितीय सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन का कार्य दोपहर 1 बजे से कलेक्ट्रेट सभा कक्ष कटनी में संपन्न होगा। विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अतिरिक्त मशीनों को प्राप्त करने की कार्यवाही दोपहर 1ः15 बजे से जिला ईवीएम वेयर हाउस निर्वाचन सदन कार्यालय कलेक्ट्रेट में संपन्न की जायेगी तथा केंद्रीय प्रेक्षक एवं अभ्यर्थियों की उपस्थिति में द्वितीय सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन का कार्य कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 3 बजे से किया जायेगा। जबकि दोपहर 3ः30 बजे से कार्य समाप्ति तक कमीशनिंग एवं माकपोल का कार्य रिटर्निंग ऑफिसर स्ट्रांग रूम कृषि उपज मंडी में संपन्न होगा।
विदित हो कि विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, म.प्र. भोपाल के निर्देश के अनुपालन में प्रत्येक जोनल अधिकारी को 02 ईवीएम एवं 03 वीवीपीएटी मतदान दिवस हेतु प्रदाय किये जाने के निर्देश प्रदाय किये गये हैं। इसके साथ ही एक ईवीएम सेट सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा अधिकतम 02 ईवीएम सेट तहसील व उपतहसील कार्यालयों में तैयार किये गये ईवीएम क्लस्टर स्थलों पर रखे जाने हैं।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे