नियमों के विपरीत आपत्तिजनक गतिविधियां संचालित कर रहे अवैध स्पा-मसाज सेंटर न पंजीयन न डिग्री डिप्लोमाधारी, न सीसीटीवी न रजिस्टर न कस्टमर रेकार्ड

कटनी। हाई प्रोफाइल कस्टमर्स की धाक के बल पर स्पा मसाज सेंटर नियमों के विपरीत संचालित किए जा रहे हैं। मसाज की आड़ में देह व्यापार करते हुए पिछले दिनों अनेक स्पा सेंटर पाए गए थे, मगर जिस मसाज सेंटर में प्रतिष्ठित सफेदपोश ग्राहकों की खातिरदारी की जाती है, वहां पुलिस ने मुडक़र भी नहीं देखा। ननि प्रशासन भी इन सेंटरों पर जाकर चेक नहीं करता कि उसके यहां सभी नियमों का पालन हो रहा है अथवा नहीं, हो सकता है ननि के अधिकारी और नेताओं का संरक्षण अवैध स्पा मसाज केन्द्रों को मिलता हो।

बरगवां-पन्ना मोड़ पर चल रहे स्पा-सेंटरो में काम करने वाले युवक-युवतियों की फिजियोथिरेपी की डिग्रियां ननि के रिकार्ड में नहीं हैं। मसाजकर्ता के पास फिजियोथिरेपी अथवा एक्यूप्रेशर, आक्यूपेशनल (व्यवसायिक) की डिग्री डिप्लोमा नहीं है। एक डिप्लोमा कराकर आधा दर्जन बाहरी युवतियों से बॉडी टोनिंग व मसाज कराई जा रही है।

अलग-अलग एन्ट्रेंस नहीं है

स्पा मसाज केन्द्रों में गाईड लाइन के अनुसार महिला और पुरूष के प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट होना अनिवार्य है। देखा जाता है कि एक ही गेट से स्त्री-पुरूष प्रवेश करते और बाहर आते हैं।

ग्राहकों की आईडी का रिकार्ड नहीं रखता रेड रोज स्पा

स्पा-मसाज सेंटर्स पर आने वाले कस्टमर का आईडी रिकार्ड मैंटेन किया जाना चाहिए जिसका पालन नहीं किया जा रहा है। पन्ना रोड स्थित सेंटर में तो न तो दो दरवाजे हैं, न ही फिजियोथिरेपिस्ट की डिग्रीयां हैं, न ही कस्टमर आईडी और मोबाइल नंबर सहित उनका रजिस्टर रखा जाता है। इस संबंध में कुठला थाना और नगर निगम दोनों ने बताया कि हमारे पास रेड-रोज स्पा सेंटर का कोई रिकार्ड नहीं है।

वातावरण प्रदूषित हो रहा

पन्ना मोड स्थित स्पा सेंटर की गतिविधियों से पड़सी नागरिक व्यथित हैं। उनका कहना है कि यहां जिस तरह से महिला पुरूष कस्टमर आते हैं और सेंटर के दरवाजे लाक होते हैं यह सब दृश्य नैतिक प्रदूषण की तरह है। पुलिस और जिला प्रशासन से इस संबंध में कठोर कार्यवाही की आशा जनता कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *