ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैमोर में किया कांग्रेस पर प्रहार, कहा-दिग्गी-कमलनाथ की जोड़ी को कुर्सी दिखते ही आंख में चमक आ जाती है
संजय पाठक ने विजयराघवगढ़ का विकास कराया, जनता का उत्साह दिखा रहा है
कैमोर में विशाल सभा को किया संबोधित, कांग्रेस ने ग्रामीण उपाध्यक्ष ने साथियों सहित ली भाजपा की सदस्यता
कैमोर, कटनी। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कटनी के कैमोर में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते कहा कि राष्ट्रवाद पार्टी से जुड़े सभी साथियों का अभिन्दन। कैमोर मेरा परिवार है। उन्होंने कहा कि आपका बेटा भाई मेरा भाई जिसे आप आशीर्वाद देंगे। जो भूमि धार्मिक स्थलों से पुलकित है में इसे प्रणाम करता हूँ। सिंधिया ने कहा कि विजयराघवगढ़ की भूमि सिर्फ कृषि नहीं एक पुराना इतिहास है जो आजादी के इतिहास से जुड़ा है। यहां अभेद किला रहा है। एमपी के किलों की माला के मोती के समान है। श्री सिंधिया ने कहा कि आज मैं आया हूँ ऐसे व्यक्ति के लिए जिसने अपनी पूर्ण जिंदगी जनसेवा के लिए समर्पित की स्व सत्येंद्र पाठक जी से सीखा आज मुझे गर्व है कि में पाठक जी की इस भूमि पर हूँ।
संजय ने हमेशा ज्वालामुखी की तरह विकास की तड़प दिल मे रखी
उन्होंने कहा कहा कि संजय ने हमेशा ज्वालामुखी की तरह विकास की तड़प दिल मे रखी। बिरला ही विधायक है जिन्होने अपने कर्म क्षेत्र को इतनी मेहनत से सींचा। खेल विकास धर्म स्वस्थ सड़क कोई काम नहीं छोड़ा। एसीसी का प्लांट अमेहता का प्लांट लगवाया। संजय पाठक ने विजयराघवगढ़ का विकास कराया, जनता का उत्साह दिखा रहा है
डबल इंजन की भाजपा सरकार ने काम किया
कांग्रेस ने गरीबी हटाओ के नारे पर गरीब पिछड़े का वोट लिया। गरीबों के लिए सिर्फ डबल इंजन की भाजपा सरकार ने काम किया। 15 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला। माँ भारती का तिरंगा विश्वपटल पर लहराना है तो एक एक व्यक्ति को योगदान देना होगा यह प्रधानमंत्री जी की सोच है। आपके सपनों को संकल्प बना कर रात दिन मेहनत कर सिद्दी में परिवर्तित करें।
कल्याण के लिए 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन पहुंचाया, कांग्रेसियों ने चुपके से वैक्सीन लगवाई
उन्होंने कहा कि कल्याण के लिए 80 करोड़ लोगों को राशन पहुंचाने का काम किया। आज प्रधानमंत्री जी ने घोषणा की यह योजना 5 साल आगे बढ़ेगी। इसलिए मोदी है तो मुमकिन है। श्री सिंधिया ने कहा 11 करोड़ लोगों को एमपी के 40 लाख लोगों को आवास दिया। कोविड के काल मे मुफ्त वैक्सीन बनाई ही नहीं उसे जनता को लगवाया। कांग्रेसी कहते थे मत लगवाना फिर रात में चुपके से विगड़ के अस्पताल में टीका लगवाया।
जब मैने सरकार बदली तो भाजपा सरकार ने ब्याज जमा कराया
ज्योतिरादित्य ने कहा कि 2018 में कांग्रेस की सरकार आई किसान का 2 लाख का कर्जा माफ करने की घोषणा की। फिर किसान को डिफाल्टर बना दिया जब मैने सरकार बदली तो भाजपा सरकार ने ब्याज जमा कराया मैने सरकर बदल कर ठीक किया कि नहीं। उन्होंने लोगों से पूछा कि 12 हजार किसान सम्मान निधि मिल रही कि नहीं मैने सरकार बदल कर ठीक किया कि नहीं। अगर कांग्रेस की सरकार आई तो 6 प्लस 6 हजार गए। अब मध्यप्रदेश की जनता करेगी कांग्रेस को साफ यह झूठ लूट की सरकार थी। उन्होंने लाडली बहना से पूछा कि 1250 मिल रहा कि नहीं मतलब 15 हजार साल। कमलनाथ ने कहा एक हजार देंगे तो शिवराज जी ने 1250 देकर नहले पर दहला दिया। अब 3 हजार आने वाले हैं।
17 तारीख को कांग्रेस को लॉक कर चाबी महानदी में फेंक देना
बड़े भाई छोटे भाई की जोड़ी को करीब से देखा है। अमिताभ बच्चन के सीरियल कौन बनेगा करोड़पति जैसे 17 तारीख को कांग्रेस को लॉक कर चाबी महानदी में फेंक देना। कांग्रेस के मुख्यमंत्री कमलनाथ तिजोरी खाली बोलते थे शिवराज जी ने कहा तिजोरी तुम्हारी है। कांग्रेस को चिंता नहीं 51 योजना कांग्रेस ने बन्द कर दी थी। कांग्रेस की एक ही सोच कुर्सी। जोड़ी को कुर्सी दिख जाती तो जोड़ी की आंख में चमक आ जाती है। कांग्रेस कुर्सी का भाजपा का प्रगति और विकास का। ये चुनाव भाजपा कांग्रेस के नहीं यह एक एक व्यक्ति को सुरक्षित रखने का चुनाव है।
हम तीन दिवाली मनाएंगे
मेँ चाहता हूँ हम तीन दिवाली मनाएं आज धनतेरस है पहली दिवाली 12 को दूसरी 3 दिसम्बर को जब संजय विधायक़ी संभालेंगे। तीसरी दिवाली 22 जनवरी 140 करोड़ की जनता की जब प्रधानमंत्री रामलला को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कराएंगे। वो प्रधानमंत्री जिसने 22 देशों के राष्ट्रपति को भारत की धरती को माथे पर लगाया।
कांग्रेस आई तो बन्द हो जाएगी लाडली बहना जैसी कई योजना: संजय पाठक
सभी का स्वागत कांग्रेस छोड़ जो लोग शामिल हुए उनका अभिनंदन नेता बनकर नहीं मैने बेटा बनकर सेवा की कौन सी नदी योजना बाकी है जो यहां लानी है एक भी कोई बात दे। स्वास्थ्य शिक्षा सड़क पानी आदि मूलभूत सुविधाओं को लाया तीन तीन सीएम राइज स्कूल और पीएम श्री स्कूल अब खदानों का पानी खेतों में पहुंचाना यह मेरी अगली बड़ी स्कीम है। ये चुनाव नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने वाला चुनाव है। मैने किसी के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी। घर आओगे तो बिना भोजन नहीं जाने दिया। युवा को सफल इन्शान बनाने की कोशिश कर रहा हूँ। इस जीवन के बाद परलोक को सुधारने के लिए हरिहर तीर्थ निर्माण कराया। ताकि कोई भी बुजुर्ग माता बहने एक ही स्थान पर चारों तीर्थ के दर्शन कर सके। कांग्रेस को तो प्रत्याशी भी नहीं मिला। 1250 की जगह 3000 मिलने लगे तो कौन सी बटन दबाना है। कमल की बटन दबाओगे तो गरीब कल्याण होगा। कांग्रेस को चुनोगे तो लाड़ली बहना योजना बन्द हो जाएगी। गलती मत करना।
भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस पदाधिकारी
कांग्रेस ने ग्रामीण उपाध्यक्ष पित्त्रेश पांडेय ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों भाजपा की सदस्यता ली उनके साथ संतोष गुप्ता , राजू विश्वकर्मा,प्रमोद गुप्ता, बाबूलाल आदिवासी,जगदीश पटेल , शंकर लाल विश्वकर्म, महेंद्र सोनी सहित आधे सैकड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं न भाजपा का हाथ थाम लिया।
इससे पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन ने कहा कि विकास और विनास की सरकार में अंतर हमे देखना है। 2024 के नेतृत्व में केंद्र उससे पहले राज्य में कमल खिलेगा। विजयराघवगढ़ से संजय पाठक विधायक बन कर जाएंगे।
संचालन कर रहे जिला महामंत्री सतीश तिवारी ने कहा कि दादी महाराज जी के कार्यक्रम का भी संचालन का सौभाग्य मिला। भाजपा में आकर गौरव को बढ़ाया। उनकी ओर से आग्रह है आपका मार्गदर्शन मिले। सभा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, सतीश तिवारी, विधानसभा चुनाव प्रभारी सुरेश सोनी, डारेश्वर पाठक,विधानसभा विस्तारक पवन शर्मा, अंकिता तिवारी,मनीषा शर्मा,वसुधा मिश्रा, सुधा कोल, सुधा जायसवाल, अंकुर ग्रोवर, मनीष मिश्रा, जयवंत सिंह चौहान, उदयराज सिंह चौहान,राजेश गर्ग,अशोक पाठक,सुरेश परौहा, गुरदीप बेदी,अजय पप्पू शर्मा, संतोष केवट सहित भाजपा पदाधिकारी बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही ।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे