जन आशीर्वाद यात्रा में पहुंचे असम के मुख्यमंत्री
कटनी। जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने कटनी पहुंचे असम के फायरब्रांड मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने आज साधुराम स्कूल में आयोजित सभा मे कांग्रेस सहित पूरे विपक्षी गठबंधन पर तगड़ा हमला बोला तंज कसते उन्होंने कहा कि हमारे पास राहुल सोनिया जैसे आशीर्वाद देने वाले नहीं हैं हम तो जनता के आशीर्वाद से चलने वाले दल के सदस्य हैं।
उन्होंने कहा कि हमें जनता का हमेशा आशीर्वाद चाहिए हमें किसी परिवार का आशीर्वाद नहीं चाहिए। कमलनाथ पर भी उन्होंने तंज कसते कहा कि किसी ने मुझसे पूछा कमलनाथ के बारे में आपका क्या कहना है मैने तुरन्त कहा कमलनाथ को मैं तो बचपन से जानता हूँ वो एक थके हुए नेता हैं। ऐसा थका हुआ व्यक्ति जिसने 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने के लिए कहा और 15 माह तक कर्ज माफ नहीं कर सके। श्री सरमा ने कहा कि उन्हें फिर मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है जो पूरी नहीं होगी लेकिन मध्यप्रदेश की जनता मध्यप्रदेश में और देश मे नरेंद्र मोदी को फिर से सत्ता जरूर देगी।
लाडली बहना योजना ने पूरे देश मे तहलका मचा दिया
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में पहले लाडली लक्ष्मी योजना और अब लाडली बहना योजना ने सभी राज्यों में तहलका मचा कर रखा है अब सभी राज्यों बहनें लाडली बहना योजना मांग रही हैं। एक माह में एक करोड़ 30 लाख बहनों के खाते में 1000 रुपये प्रतिमाह और इसे बढ़ा कर 3 हजार रुपये करने की घोषणा की देश मे चर्चा है। उन्होंने कहा कि असम में भी बहने कहती हैं कि शिवराज जी जैसी योजना लागू करो। उन्होंने कहा कि जब बहनों के खाते में 3 हजार रुपये आने लगेंगे तो समझों कि हर राज्य के मुख्यमंत्री को यह योजना लागू करनी पड़ेगी।
कांग्रेस की सरकार में सड़क पर गड्ढे, और बिना करंट के तार थे
श्री सरमा ने कहा कि मध्यप्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो यहां रोड नहीं सिर्फ गड्ढे थे। बिजली की तार थीं मगर बिजली नहीं थीं ऐसा ही देश का हालत था। फिर से वो हालत न आने पाएं इसलिए चुनाव में भाजपा का कमल खिलाना है। मध्यप्रदेश के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश है। इनके जोश को देखकर तय है कि यहां फिर से भाजपा की सरकार कबिज होगी प्रदेश देश का नम्बर वन प्रदेश बनेगा।
असम के मुख्यमंत्री श्री सरमा जनसभा से पहले जनआशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए यात्रा का जगह जगह नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, सतना सांसद श्री गणेश सिंह, जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी, विधायकगण श्री संजय पाठक, विधायक श्री संदीप जायसवाल, श्री प्रणय पांडेय, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, केडीए अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री रामरतन पायल, श्रीमती अलका जैन, श्री शशांक श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधियों भाजपा नेताओं की उपस्थिति रही। संचालन जिला महामंत्री श्री सुनील उपाध्याय ने किया आशीर्वाद यात्रा साधुराम स्कूल से बिलहरी के लिए प्रस्थान की।
यात्राओं को मिल रहा जनता का आशीर्वाद, पार्टी में शामिल हो रहे लाखों लोगः विष्णुदत्त शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया को बताया-25 को कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री करेंगे समापन
कटनी। 2003 के पहले मध्यप्रदेश की क्या स्थिति थी, हम सभी ने देखा है। इसके बाद आई भाजपा की सरकार ने प्रदेश का विकास शुरू किया और जनहित की अनेक योजनाएं चलाईं। इन्हीं कामों और योजनाओं को लेकर हम पूरे प्रदेश में पांच जन आशीर्वाद यात्राओं के माध्यम से जनता के बीच जा रहे हैं। इन यात्राओं को जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। साथ ही बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और आमजन पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को कटनी के मुडवारा में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए कही। पत्रकार-वार्ता को विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा के प्रभारी एवं सांसद श्री गणेश सिंह ने भी संबोधित किया। पत्रकार-वार्ता के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा जन आशीर्वाद यात्रा में भी शामिल हुए।
आदिवासी क्षेत्रों में यात्राओं को मिल रहा भरपूर समर्थन
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्राओं का आयोजन पार्टी द्वारा पहले भी किया जाता रहा है, लेकिन इस बार हमने अधिक से अधिक विधानसभाओं तक पहुंचने की दृष्टि से पांच जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली हैं। विंध्य क्षेत्र की यात्रा का शुभारंभ हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने चित्रकूट से किया था। उसके बाद प्रदेश के दो आदिवासी क्षेत्रों मंडला और श्योपुर से दो यात्राओं का शुभारंभ केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने किया था। एक यात्रा का शुभारंभ नीमच से हमारे रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने किया था। निमाड़ क्षेत्र की यात्रा का शुभारंभ खंडवा से केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने किया था। इन यात्राओं का उद्देश्य मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने बीते सालों में विकास और गरीब कल्याण के जो काम किए हैं, उन्हें पूरी जिम्मेदारी के साथ जनता के सामने रखकर आशीर्वाद लेना है। श्री शर्मा ने कहा कि मुझे यह बताने में हर्ष हो रहा है कि सभी यात्राओं को जनता को जनता का जो समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है, वह अविस्मरणीय और ऐतिहासिक है। यहां तक कि जनजातीय क्षेत्रों में भी यात्रा को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अभी मुझे बड़वानी और भिंड में इन यात्राओं में शामिल होने का अवसर मिला। मैंने देखा कि आधी-आधी रात तक जागकर लोग यात्राओं का इंतजार कर रहे थे।
1000 सभाएं हुईं, पार्टी में शामिल हुए 11.50 लाख लोग
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि बीते दिनों में इन यात्राओं के दौरान 1000 से अधिक छोटी-बड़ी सभाएं हुई हैं, जिनमें लाखों लोगों की उपस्थित रही है। सिर्फ विंध्य क्षेत्र की यात्रा से ही कल तक 5.5 लाख लोग जुड़ चुके थे। श्री शर्मा ने कहा कि इन यात्राओं के दौरान हमने ‘मन में मोदी’ अभियान चलाकर यात्राओं को सदस्यता अभियान से भी जोड़ा है। इस अभियान के दौरान करीब 51 हजार लोग मिस कॉल के माध्यम से पार्टी की सदस्यता ले चुके हैं। गुरुवार तक 11, 43000 से अधिक लोग पार्टी में शामिल हो चुके थे। हमारा लक्ष्य 40 लाख से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना है और जन आशीर्वाद यात्राओं के दौरान ही इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। 40,000 लोगों को नये सदस्य बनाने का हमारा टारगेट है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम इस यात्रा के दौरान ही अपने इस लक्ष्य को पूरा करेंगे।
आकांक्षा पेटी में अपने सुझाव दे रही जनता
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि यात्रा के दौरान हम अपने घोषणा पत्र के लिए लोगों के सुझाव भी ले रहे हैं। इसके लिए आकांक्षा पेटियां जगह-जगह रखी गई हैं तथा यात्रा के साथ भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा प्रत्येक जिले में प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित करके भी जनता की आकांक्षाओं, अपेक्षाओं को जानने का प्रयास किया जा रहा है। जनता से जो भी सुझाव मिलेंगे, उन पर हमारी घोषणा पत्र समिति विचार करेगी और उन सुझावों को पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा।
प्रधानमंत्री जी 25 को करेंगे यात्राओं का समापन, चुनाव अभियान का आगाज
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश में निकाली जा रही पांचों जन आशीर्वाद यात्राएं 22-23 सितंबर तक समाप्त हो जाएंगी। लेकिन इनका विधिवत समापन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर राजधानी भोपाल में होने जा रहे कार्यकर्ता महाकुंभ में करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जी इस कार्यकर्ता महाकुंभ से पार्टी का चुनाव अभियान का आगाज भी करेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि इस कार्यकर्ता महाकुंभ में पार्टी के बूथ स्तर के लाखों कार्यकर्ता शामिल होंगे तथा अपने प्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आगामी चुनावों के लिए मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि हम अपनी केंद्र व राज्य सरकारों के गरीब कल्याण तथा विकास के कामों तथा मजबूत संगठन तंत्र के आधार पर चुनाव मैदान में उतरेंगे और सफलता हासिल करेंगे।
पत्रकार-वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री श्रीमती अल्का जैन, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनिल पटेल, जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, विधायक संदीप जायसवाल, केडीए अध्यक्ष पिताम्बर टोपनानी, बड़वारा विधानसभा प्रत्याशी धीरेंद्र बहादुर सिंह, संजय साहू, रामरतन पायल, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला उपस्थित रहे।
कटनी में कांग्रेस पर बरसे हिमंता विश्वा शरमा, कहा-सेना में विद्रोह की भावना डालना चाहते हैं राहुल गांधी
कटनी। कटनी पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस खास तौर पर राहुल गांधी पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश की सेना में विद्रोह पैदा करना चाहते हैं। बिस्वा ने कहा कि राहुल गांधी और चायना अर्थात चीन का सम्बंध सबको पता है। इनकी तो लद्दाख यात्रा की भी सरकार को जांच करनी चाहिए। कटनी पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने यह बात विधायक संजय पाठक के निवास पर पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में कही। इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल व सीएम श्री सरमा को विधायक संजय पाठक ने स्वागत किया।
इस दौरान विधायक संजय पाठक भी उपस्थित थे। जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कांग्रेस की टिप्पणी का जवाब देते हिमंता शरमा ने कहा कि जनता का काम करने के बाद क्या जनता से आशीर्वाद नहीं लेना चाहिए? यह तो हमारी सनातन संस्कृति है।
श्री शर्मा ने कहा कि हिंदुत्व की राह पर राहुल गांधी चलें यह तो बहुत अच्छा है लेकिन पहले यह घोषणा करें कि उद्यनिधि डीएमके से सम्बंध नहीं रखेंगे। स्टालिन से सम्बंध नही है। उन्होंने कहा कि जब तक राहुल गांधी डीएमके इस्तालिन से सम्बंध वह रखते हैं तब तक उनको हिंदुओं से वोट नहीं मांगना चाहिए। श्री सरमा ने कहा कि राहुल गांधी औऱ कांग्रेस हमेशा सनातन और हिंदुओं का अपमान करते हैं। सनातन संस्कृति को नीचा दिखाने की कोशिश कांग्रेस का एजेंडा है। फिर चाहे वह राहुल हो प्रियंका या फिर खड़गे हों। इनके बयान देश मे नफरत पैदा करने वाले हैं। श्री शर्मा यहां से जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होकर साधुराम स्कूल पहुंचे तथा एक जनसभा को सम्बोधित किया।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे