श्री गहोई वैश्य महिला समिति द्वारा शासकीय चिकित्सालय में स्वल्पाहार वितरित
कटनी। आधुनिक कविता के लेखक और खड़ी बोली को महत्व देने वाले राष्ट्रकवि श्री मैथिलीशरण गुप्त जी की आज 137 वी जयंती के उपलक्ष्य में श्री गहोई समाज की विभिन्न संस्थाओं ने विभिन्न आयोजन किये । राष्ट्रकवि श्री मैथिलीशरण गुप्त दद्दा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सभी को दद्दा जी की जयंती की शुभकामनाएं दी।श्री गहोई वैश्य महिला समिति के द्वारा अध्यक्ष सीमू गांधी की अध्यक्षता में राष्ट्रकवि श्री मैथिली शरण गुप्ता जी की जयंती के उपलक्ष्य में शासकीय चिकित्सालय कटनी में महिला वार्ड में एवं पुरुष वार्ड में स्वल्पाहार वितरित किया जिसमें श्री गहोई समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति रही ।पंच परिषद से डॉक्टर हजारी लाल नौगरहिया, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन जी, ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष कमलेश सुहाने,ओंकार बहरे अशोक सेठिया , ओमप्रकाश टुडहा, रवि कस्तवार राजकुमार लहरिया ,भागीरथ बहरे ,राकेश सुहाने, सुशील बरसैयां, राजकुमार गांधी,राजाराम महतेले, आशीष कंदेले,प्रीतेश बिलैया, अरुण कुदरया, चंचल कनकने,अनुराग त्रिसौलिया, अग्रज लहरिया, हितेश बिलैया, दीपक नौगरहिया, विकास जार, प्रमोद कस्तवार, मनोज कस्तवार,सुधीर कनकने,राजेश बरसैयां, सुरेंद्र सेठिया, सचिन बहरे, , उषा नौगरहिया अन्नू सरावगी, आभा नौगरहिया, विभा कंदेले, शोभा कस्तवार, शिल्पी टंडन,जयंती खंताल, रश्मि बरसैयां, सीमा लहरिया, मीना सरावगी, नीरा सेठिया,मीना सुहाने साधना सोनी, मोहिनी बरसैयां, रीना कुचया, स्वाति सरावगी, भारती छिरौल्या अपर्णा बिलैया, अर्चना कनकने, नीतू कनकने आदि की उपस्थिति रही।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे