श्री गहोई वैश्य नवयुवक मंडल द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न

कटनी। दिनांक 30 जुलाई 2023 दिन रविवार को शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर श्री नवीन कर्ण डॉक्टर, अनुराग खरे ,डॉ श्रीमती सीमा शिवहरे, डॉक्टर शोभित चौदहा डॉ.श्रीमती स्वाति चौदहा एवं उनकी पूरी टीम के सहयोग से सफलता पूर्वक संपन्न शिविर में 257 मरीजों ने लाभ उठाया। कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री गहोई वैश्य नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हितेश बिलैया एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के सरपंच श्री हजारी प्रसाद नौगरहियां एवं सभी डॉक्टर एवं अतिथि जनों ने मिलकर रिबन काटकर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात डॉक्टर ने अपनी निःशुल्क सेवाएं देना प्रारंभ किया। शिविर में डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क परामर्श, निःशुल्क विभिन्न तरह की जांचें एवं डॉक्टरों द्वारा सुझाई गयी दवाएं निःशुल्क मरीजों को प्रदान की गई। निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लग भग 257 मरीजों की जाँच हुई जिनने शिविर से लाभ प्राप्त हुआ | शिविर में पधारे गहोई वैश्य समाज पंच परिषद से सरपंच डॉ हजारी प्रसाद नौंगरहिया,श्री ओमकार बहरे,श्री राजाराम महतेले,श्री अशोक सेठिया,श्री धर्मदास चौदहा,राजेश बरसैया ट्रष्ट कमेटी से सचिव राकेश सुहाने,प्रितेश बिलैया विकाश मंडल से अध्यक्ष अग्रज लहरिया ,चंचल कनकने महिला समिति से सचिव श्री मति विभा कंदेले महिला वनिता समिति से अध्यक्ष श्रीमति रजनी बिलैया,उषा नौंगरहिया महिला उन्नति समिति से सचिव अन्नपूर्णा सरावगी,श्रीमति मधु तपा की उपस्थिति रही।श्री गहोई वैश्य नवयुवक मंडल से अध्यक्ष हितेश बिलैया,सचिव दीपक नौंगरहिया,उपाध्यक्ष सेतु तुड़हा, सहसचिवअंशुल बहरे, कोसअध्यक्ष कृष्णा सेठिया,पंकज सोनी ,प्रचार मंत्री अमित जार,संघठन मंत्री साहिल सुहाने,रानू नगरिया, शानू नगरिया,शुभम जार,हिमांशु तितबीरासी,आय वय निरीक्षक मंत्री लव पहरिया,दीपक लहरिया,शेखर महतेले,पारस बिचपुरिया विशेष सहयोगी अनुराग सोनी,वैभव सोनी,विशाल लहरिया , मोहित छिरोल्या आप सभी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में श्री गहोई वैश्य नवयुवक मंडल के सचिव दीपक नौंगरहिया ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सभी समाज की सभी संस्थाओं एवं डॉक्टर एवं उनकी टीम को धन्यवाद प्रेषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *