जबलपुर। सेंट्रल जीएसटी दफ्तर में CBI के छापे में कई खुलासे हुए है। सीबीआई ने पांचों आरोपी अधिकारियों के घर और दफ्तर से मिली बड़ी राशि
जीएसटी सुपरिटेंडेंट कपिल कांबले के घर से मिले 3 लाख रु,जीएसटी इंस्पेक्टर प्रदीप हजारी के घर से मिले 41 लाख रु, प्रदीप हजारी के ऑफिस केबिन से मिले 16.88 लाख रु,जीएसटी इंस्पेक्टर विकास गुप्ता के घर से मिले 18.29 लाख रु, विकास गुप्ता के ऑफिस केबिन से मिले 1.50 लाख रु, जीएसटी इंस्पेक्टर वीरेंद्र जैन के ऑफिस केबिन से मिले 2.60 लाख रु,जीएसटी अधिकारियों के घरों से मिले कुल 62.29 लाख रु,अधिकारियों के ऑफिस केबन से बरामद हुए कुल 20.97 लाख रु,अधिकारियों से अब तक 83.26 लाख रु की राशि बरामद सीबीआई ने जीएसटी सुपरिटेंडेंट कपिल कांबले , इंस्पेक्टर विकास गुप्ता, इंस्पेक्टर प्रदीप हजारी, इंस्पेक्टर वीरेंद्र जैन को किया गिरफ्तार किया है। इसके बाद सीबीआई आज दोपहर सभी को सीबीआई कोर्ट लेकर पहुंची है।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे