कटनी। आज शिव शक्ति महिला मिलन ग्रुप के द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कटाए घाट से पहले कर्बला नदी के किनारे वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर समाज सेवी एवं ग्रुप संयोजक शालिनी सोनी ने बताया कि वृक्षारोपण हम सभी करते रहना चाहिए क्योंकि हम सभी जानते हैं कि हमारे अस्तित्व और कल्याण के लिए पेड़ पौधे कितने महत्वपूर्ण है लेकिन हममें से कितने लोग पेड़ लगाते हैं? हमे अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और हमें ऐसा करने के लिए आसपास के लोगों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए। इस दिशा में कुशलता से काम करने के लिए अपने निकट गैर-सरकारी संगठन में शामिल होना सबसे अच्छा तरीका है।
इस अवसर पर समाज सेवी श्रीमती सुनीता स्वर्णकार ने भी बताया कि पेड़ पर्यावरण के साथ साथ कई पशु पक्षियों व जानवरों को आवास प्रदान करतें हैं वे पेड़ों के नजदीक रहकर भोजन में फल-फूल व हरी पत्तियां इत्यादि प्राप्त होती रहतीं हैं वृक्षारोपण उन्हें जीवित रहने व शांति से रहने में मदद करता है इसलिए हम सभी अधिक से अधिक पेड़ लगाएं व सभी को लगाने के लिए भी प्रोत्साहित करे क्योंकि पेड़ ही देते आक्सीजन और आक्सीजन है तो जीवन है।
इस अवसर पर शामिल होने बाली बहनें ग्रुप संयोजिका श्रीमती शालिनी सोनी, श्रीमती सुनीता स्वर्णकार, श्रीमती स्नेहा सोनी, श्री मती लता सोनी, श्रीमती गौरी सोनी, श्रीमती ज्योति सोनी जी की स्नेहमयी उपस्थिति रही।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे