प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में बेटियों ने किया कटनी का नाम रोशन

कलेक्टर श्री प्रसाद ने 10वीं एवं12वीं कक्षा के उत्तीर्ण छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं
असफल छात्रों से कहा-निराश न हों
प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में बेटियों ने किया कटनी का नाम रोशन
कटनी (25 मई )- कलेक्टर अवि प्रसाद ने माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा दसवीं और बारहवीं कक्षा के गुरूवार को घोषित परीक्षा परिणाम के बाद कटनी जिले के उत्तीर्ण सभी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं की प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में जिले की बेटियों द्वारा स्थान अर्जित करने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि – हम सबको बेटियों पर गर्व है। बेटियों ने प्रदेश स्तर पर कटनी का नाम रोशन किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा है कि जिन बच्चों को आशा के अनुरूप परीक्षा परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हे अपने उत्तीर्ण साथियों से सीख लेते हुए आगे और मेहनत करना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि असफलता ही सफलता की सीढ़ी है। इसलिए निराश न हों मेहनत से पढ़ाई करें और सफलता प्राप्त करें।
उन्होने कहा कि सफलता और असफलता परिस्थितियों पर निर्भर करती है। जो विद्यार्थी असफल रहे है, वे बिल्कुल चिंता न करें।आगे निरंतर अवसर मिलेंगे।

प्रदेश की मेरिट सूची में कटनी जिले की कक्षा दसवीं की, दो छात्राओं क्रमश:श्री तिलक राष्ट्रीय उ मा विद्यालय की छात्रा श्रुति अग्रवाल और शासकीय हाई स्कूल निगहरा कटनी की श्रुति दुबे ने प्रदेश के मेरिट सूची में संयुक्त रूप से नौवां स्थान अर्जित किया है।
इसी प्रकार बारहवीं कक्षा की प्रदेश स्तरीय मेरिट में डायमंड इंग्लिश मीडियम उ मा विद्यालय की छात्रा मुस्कान बजाज ने चौथा और शिकागो पब्लिक स्कूल कटनी की हर्षिता बहलानी ने दसवां स्थान हासिल कर प्रदेश के क्षितिज में कटनी की गौरव पताका फहराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *