गणगौर महोत्सव पर निकलेगी 24 मार्च को भव्य शोभायात्रा

राजस्थान विवाह भवन में मारवाड़ी समाज द्बारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन

कटनी। प्रभु श्री ईश्वरदासजी एवं गोरा मैया जी के गणगौर महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य गणगौर शोभा यात्रा कल दिनांक 24 मार्च 2023 शाम 4 बजें राजस्थान विवाह भवन से प्रारंभ होगी। शोभायात्रा ज्वाला चक्की ,खेरमाई मढिया, गहोई धर्मशाला के सामने से होते हुए, आजाद चौक, धनवंतरी बाई स्कूल से होते हुये राम मंदिर मसुरा घाट में संपन्न होगी। .

राजस्थान विवाह भवन में गणगौर माता पूजन की व्यवस्था की गई है। प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक जिन भी बहनों को गणगौर पूजन करना है वह 24 मार्च को भवन में आ सकती है उन्हें पूजन सामग्री भवन में ही प्रदान कीजावेगी यह व्यवस्था पूरे मारवाड़ी समाज की महिलाओं के लिए है।

पति की दीर्घा आयु की मनोकामना के लिये गणगौर महोत्सव
गण (शिव) तथा गौर (पार्वती) के इस पर्व में कुँवारी लड़कियाँ मनपसन्द वर पाने की कामना करती हैं। विवाहित महिलायें चैत्र शुक्ल तृतीया को गणगौर पूजन तथा व्रत कर अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं। होलिका दहन के दूसरे दिन चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से चैत्र शुक्ल तृतीया तक, 18 दिनों तक चलने वाला त्योहार है -गणगौर।
राजस्थान महिला मंडल कटनी राजस्थान ट्रस्ट कमेटी अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन कटनी मारवाड़ी युवा मंच
शोभा यात्रा शाम 4:00 बजे राजस्थान भवन से प्रारंभ होगी राजस्थान भवन में शोभा यात्रा का स्वागत राजा सरावगी द्वारा किया जाएगा। कारगिल चौक पर शोभा यात्रा का स्वागत मारवाड़ी ब्राह्मण समाज द्वारा ।ज्वाला चक्की में रतन चमडिया द्वारा सिल्वर टॉकीज रोड पर गुड्डी अग्रवाल द्वारा सुभाष चौक में मंगलम कपड़े वाले प्रकाश बजाज द्वारा कपड़ा बाजार में मंजूश्री के श्री राधा बल्लभ जी बजाज द्वारा होटल सत्कार के सामने सकल दिगंबर समाज समिति कटनी द्वारा सराफा बाजार में श्री मुरारी लाल जी अग्रवाल बलराम जी खेड़िया कोई धर्मशाला में बधाई बधाई उत्सव कमेटी श्री दुग्ध भंडार के सामने रॉयल जैन सोशल ग्रुप द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में खंडेलवाल समाज द्वारा शेर चौक में वैश्य महासम्मेलन और भी अनेक सामाजिक संस्थाओं ने शोभा यात्रा की आरती करने की स्वीकृति प्रदान की है।
श्री प्रवीण बजाज अध्यक्ष राजस्थान ट्रस्ट कमेटी श्री भगवानदास जी महेश्वरी श्री सुशील जी शर्मा श्री कृष्ण जी शर्मा श्री राजू अग्रवाल श्री प्रदीप मित्तल माइंस वाले श्री राजेंद्र खंडेलवाल श्री पंकज शर्मा संपत गट्टानी सुरेश अग्रवाल अजय सरावगी संजय शर्मा रमेश अग्रवाल दीपक सरावगी विजय बड़ोदिया हरीश बजाज नरेश पोद्दार सतीश सरावगी सतीश बजाज अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष शरद सरावगी वह समस्त सदस्यगण मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष श्री आशीष बजाज
मारवाड़ी युवा मंच से श्रेया चमडिया
अंकुर बड़ोदिया कड़ो मेहुल मित्तल आदित्य सराओगी सुमित बजाज अनीशा सराओगी डॉक्टर दिशा सरावगी यस अग्रवाल दिव्यांशु शर्मा मौसम सरावगी शिवम गोयनका का वेदांत चमडिया कृष्णा खंडेलवाल तनुज बजाज सट्टा शशांक बजाज यस सरावगी आयुष सरावगी लिखित सरावगी सभी मारवाड़ी समाज के सम्मानीय जनों एवं मातृ शक्तियों से अधिक से अधिक संख्या में इसमें सहभागिता का विनम्र अनुरोध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *