कटनी। विद्युत पेंशनर्स हितरक्षक संघ की कटनी शाखा द्वारा अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर दिनांक 16 नवंबर से 18 नवंबर तक सिविल लाइन गणेश चौक स्थित पॉवर हाउस प्रांगण में शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. संघ के पदाधिकारियों ने प्रेस को जानकारी देते हुये बताया कि विद्युत पेंशनर्स के साथ कंपनी प्रशासन द्वारा दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है। उन्हें मात्र 22 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है जबकि उन्हें केन्द्र के समान 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाना चाहिए। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि विद्युत कंपनी के नियमित कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। यानि एक ही संस्था के रेगुलर कर्मचारियों और पेंशनर्स के बीच 12 प्रतिशत का अंतर है. इस दोयम दर्जे के व्यवहार से विद्युत पेंशनर्स अपने कंपनी प्रशासन और राज्य शासन से आक्रोशित हैं और समान हक़ के लिये ये धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि शासन की हठधर्मिता के विरोध में राजधानी भोपाल में 24 नवंबर को प्रदेश स्तर की रैली निकालकर शासन की कुंभकर्णी नींद को तोड़ने का प्रयास किया जावेगा। उन्होंने यह मांग भी की है कि अन्य प्रदेशों की तरह विद्युत पेंशनर्स की पेंशन राज्य शासन द्वारा कोषालय के माध्यम से की जावे। धरने में कटनी शाखा के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हो रहे हैं।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे