डीएवी कैमोर में सीबीएसई विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक संपन्न

कैमोर,कटनी। कल शाम डीएवी एसीसी पब्लिक स्कूल कैमोर में कटनी सहोदय के अन्तर्गत सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों के लगभग दो दर्जन प्राचार्य एवं प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए।
विद्यालय में तिलक वंदन और पुष्पगुच्छ प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया गया। अपने स्वागत भाषण में विद्यालय के प्राचार्य श्री ए के मिश्र ने सहोदय के विजन और मिशन के अनुरूप बैठक में शिक्षा के उत्तरोत्तर उन्नति हेतु सार्थक चर्चा की कामना व्यक्त किया।
“तमसो मा ज्योतिर्गमय” की भावना के साथ कटनी सहोदय पदाधिकारीगण श्री आदित्य शर्मा (अध्यक्ष), श्री एस के सिन्हा (कोषाध्यक्ष), श्री अतुल अनुपम अब्राहम (सचिव) समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया।
निर्धारित विन्दुओं पर समेकित चर्चा से पूर्व गत बैठक के विन्दुओं की समीक्षा की गई।
चर्चा में भाग लेते हुए अध्यक्ष श्री आदित्य शर्मा जी, प्राचार्य सायना इन्टरनेशनल स्कूल ने कटनी सहोदय के अन्तर्गत आने वाले स्कूलों के बीच यथाशीघ्र खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करने का सुझाव दिया और इसके लिए डीएवी एसीसी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री ए के मिश्र को खेलकूद-समन्वयक मनोनीत किया जिसका समर्थन कोषाध्यक्ष श्री एस के सिन्हा जी, प्राचार्य जेपीवी डीएवी स्कूल और सचिव श्री अतुल अनुपम जी, प्राचार्य बार्ड्स्ले स्कूल ने किया।
श्री सिन्हा ने अपने वक्तव्य में सभी सदस्यों से लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु खुले मन भागीदारी निभाने की अपील की।
श्री अतुल ने कहा कि साकारात्मक परिचर्चा हमारे उन्नति का संकेत है।
बैठक में शिक्षा के स्तर में समेकित विकास हेतु शैक्षणिक, सहगामी एवं अतिरिक्त सहगामी क्रियाओं बेहतर बनाने पर विचार किया गया जिस पर नेचर स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रानी राव,डीपीएस की प्राचार्य श्रीमती सीमा द्विवेदी, डीएवी कूटेश्वर के प्राचार्य श्री मनोज करेमोरे, गुरुकुल स्कूल बरही के प्राचार्य श्री राजेश पाण्डेय ने भी अपना विचार व्यक्त किया।
बैठक में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि यथा श्री अतुल तिवारी,जे एस लाल, ए वी एस आर शर्मा, कमलेश मिश्रा, देवराज त्रिपाठी,एस एस पटेल,मनीष सिंह समेत तमाम शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। मंच संचालन जे पी चतुर्वेदी और धन्यवाद ज्ञापन ममता शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *