संतोष मिश्रा, कटनी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार माननीय संजीव पाण्डेय, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कटनी के मागर्दशन में जिले के जिला न्यायालय एवं तहसील न्यायालयों (विजयराघवगढ़, बरही, ढ़ीमरखेड़ा) एवं अन्य विभागों में आज दिनांक 12 नवंबर 2022 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री रविन्दर सिंह एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय श्री संजीव पाण्डेय द्वारा सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
नेशनल लोक अदालत में राजस्व, नगर-निगम तथा अन्य संस्थाओं के प्री-लिटिगेशन एवं बिजली, आपराधिक, मोटर दुर्घटना दावा समेत पक्षकारों के आपसी राजीनामे से लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिले में लोक अदालतों की 24 खण्डपीठों का गठन किया गया था। लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन के 6202 प्रकरण रैफर्ड किए गए एवं न्यायालय के 2763 लंबित प्रकरणों को रैफर किया गया। प्री-लिटिगेशन में 3580 प्रकरण निपटे जिससे 3592 लोग लभान्वित हुए एवं इन प्रकरणों में 25590708/- रूपए की राशि जमा की गई। इसी अनुक्रम में न्यायालय में लंबित प्रकरणों में 1083 प्रकरण निपटाये गए जिससे 1555 लोग लाभान्वित हुए एवं जिसमें राशि रूपए 10324000/- अवार्ड की गई।
नेशनल लोक अदालत में उपभोक्ता फोरम की खण्डपीठ का भी गठन किया गया था, जिसके पीठासीन अधिकारी श्री उपेन्द्र कुमार सोनकर की खण्डपीठ द्वारा 16 लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया।
इस प्रकार उक्त नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों ने आपसी समझौते के आधार पर बड़ी संख्या में अपने प्रकरणों का निराकरण करवाते हुए लाभ प्राप्त किया।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे