1 जुलाई को भगवान जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा महोत्सव

30 जुन को वाहन रैली से होगी शुरुआत
रथयात्रा महोत्सव की वापसी 8 को होगी, मंदिर में होंगे विभिन्न आयोजनक

कटनीजगन्नाथ के भात को,जगत पसारे हाथ, के जयघोष के साथ जगन्नाथ चौक स्थित श्री जगन्नाथ ट्रस्ट मंदिर से कटनी शहर की प्राचीन परंपरा अनुसार श्री रथयात्रा महोत्सव 1 जुलाई को मनाया जाएगा।करोना कॉल मे पिछले 2 वर्षों से रथयात्रा महोत्सव का आयोजन ना हो पाने से इस बार महोत्सव को भव्य स्वरूप प्रदान करने सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं।

रथयात्रा महोत्सव आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष प्रमोद सरावगी, सचिव शिव सोनी, रथयात्रा संयोजक विजय ठाकुर ने बताया कि शहर की धर्म प्रेमी जनता को रथयात्रा महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण देने 30 जून को शाम 4 से श्री महाकाल सरकार सेवा समिति द्वारा मंदिर से वाहन रैली निकाली जाएगी। वाहन रैली भगवान जगन्नाथ का जयघोष करते हुए पूरे शहर में भ्रमण करेगी। रथयात्रा महोत्सव में श्यामा श्याम शरण रामायण मंडल द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।
अध्यक्ष प्रमोद सरावगी ने आगे बताया कि रथयात्रा महोत्सव की वापसी 8 जुलाई को शाम 6 बजे कमानिया गेट माता जानकी मंदिर से प्रारंभ होगी। उन्होंने आगे बताया कि 10 जुलाई रविवार को सांय 7 बजे से जगन्नाथ मंदिर परिसर में बजरंग बाल रामायण समाज द्वारा भजन संध्या आयोजित की गई है। इसी तरह रथयात्रा महोत्सव का समापन कार्यक्रम 11 जुलाई सोमवार को दोपहर 12 बजे से महा भंडारा के साथ आयोजित किया गया है। रथयात्रा महोत्सव मे शामिल होने की अपील यात्रा महोत्सव के सह प्रभारी श्री संजय गिरी, सह सचिव गोलू ठाकुर,कोषाध्यक्ष शिशिर टुडहा, शंभू शरण मिश्रा, नटवरलाल कोटक, मुरली अग्रवाल, संजय गिरी,विजय पटेल,राजेश तिवारी, नरेश ताम्रकार, विनोद मिश्रा,विपिन दुबे, राजकुमार यादव,प्रकाश गुप्ता, उमाशंकर छिरौल्या,मूलचंद नामदेव, महेश नामदेव, ओम प्रकाश पुरवार, सिद्धार्थ गौतम, भरत गुप्ता,प्रदीप महाराज, आकाश टुडहा,शेखर महतेले, संजीव कुशवाहा, आदर्श टुडहा, मनीष शर्मा आदि ने शहर श्रद्धालु जनों से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *