Rajasthan: महिला उत्पीड़न की घटनाओं के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार, लगाई सुरक्षा की गुहार

जोधपुर, संवाद सूत्र। Rajasthan: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) ने राजस्थान में आए दिन हो रही सामने महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान को रेपिस्ट स्थान बनने के लिए मौजूदा सरकार को जिम्मेदार ठहराया हैं। जोधपुर एडवा ने राजस्थान में महिलाओं पर बढ़ते लैंगिक हमलों के खिलाफ राज्यपाल, महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग को ज्ञापन भेज महिला सुरक्षा की गुहार लगाई है। एडवा की जिलाध्यक्ष नेहा के मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में अपराधियों में पुलिस और कानून व्यवस्था का डर खत्म हो गया हैं। राजस्थान में थानों, अस्पतालों, कार्यालयों और घरों में कहीं ही महिलाओं सुरक्षित नहीं रही हैं।

पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से अमानवीय घटनाएं सामने आईं हैं, वह हमारे सभ्य समाज के लिए कलंक हैं। हाल ही के दिनोंं में नाबालिक मासूम बालिकाओं के साथ हुए दुराचार और यौन हिंसा के मामलों को लेकर एडवा सरकारी तंत्र को जिम्मेदार मानाा है। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) का शिष्टमण्डल शुक्रवार को एडीएम जोधपुर से मिला और मुख्यमंत्री, राज्यपाल, महिला आयोग व मानवाधिकार आयोग के नाम ज्ञापन सौंपे। एडवा ने सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों व जनसंगठनों से भी मुखर हो कर महिलाओ के मुद्दों पर लड़ने की अपील की है।

एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

जोधपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा प्रदेश में दिनों-दिन बिगड़ती कानून-व्यवस्था और बढ़ते अपराधों के खिलाफ कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया गया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान नारेबाजी की और मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की। उन्होंने सांकेतिक धरना देकर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी की तरफ से राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं पर लगातार बढ़ते अत्याचारों, हत्याएं, दुष्कर्म आदि के मामलों को लेकर प्रदर्शन किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *